बेगूसराय. सोमवार की अहले सुबह हुई जोरदार बारिश से बेगूसराय शहर के अधिकांश वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं गांवों की गलियों में लोगों को कीचड़ और फिसलन का सामना करना पड़ रहा है. शहर के विश्वनाथ नगर मार्ग और कॉलेजिएट स्कूल रोड पर कई स्थानों पर लेबल डाउन होने के कारण वर्षा जल व नाले का पानी बह रहा है. लोहियानगर की गलियों में भी वर्षा का पानी भरने से रास्ते किचकिच हो गये हैं. बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोगों को भीगने से बचने के लिए इधर-उधर छिपना पड़ा. बारिश से व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ा है. लोग आवश्यक खरीदारी भी टाल रहे हैं जिससे बाजार की रफ्तार धीमी हो गयी है. वहीं आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. बारिश से जहां शहरी लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं किसानों के बीच काफी उत्साह है. खेतों में धान की रोपनी युद्ध स्तर पर की जा रही है.
बरसात में बीमारियों से बचाव के लिए बरतें ये जरूरी सावधानियां
बरसात के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ जाती हैं. ऐसे में साफ-सफाई और सतर्कता बरतना बेहद जरूरी हो जाता है. सबसे पहले, हमेशा उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही पीना चाहिए ताकि जलजनित बीमारियों से बचा जा सके. हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें. खाने से पहले और बाद में, तथा शौचालय के उपयोग के बाद हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए. मच्छरों से बचाव बरसात में अनिवार्य हो जाता है क्योंकि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां मच्छरों के कारण ही फैलती हैं. इसके लिए मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं और घर के आसपास पानी जमा न होने दें. भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि वहां संक्रमण का खतरा अधिक होता है. साफ-सफाई पर ध्यान दें. अपने घर, किचन और भोजन को स्वच्छ रखें. इसके अलावा, संतुलित आहार लें, भरपूर नींद लें और हल्का-फुल्का व्यायाम करते रहें. अगर बीमार महसूस करें तो खुद से दवा न लें, बल्कि डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. इन उपायों को अपनाकर बरसात के मौसम में बीमारियों से बचा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है