वाल्मीकिनगर.
भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से रविवार की शाम लगभग 1 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया. जिससे तटवर्ती वन क्षेत्र समेत पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी का जमाव होने की आशंका बढ़ चली है. गंडक बराज के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह की मानें तो नेपाल के जल ग्रहण वाले क्षेत्र में हो रहे लगातार रुक-रुक कर बारिश से जलस्तर बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. रविवार की देर शाम तक जल स्तर में और वृद्धि हो सकती है. बीते दिनों से लगातार गंडक बराज के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अभियंता ने बताया कि गंडक बराज के सभी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी फाटकों के साथ जलस्तर की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है