नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचने वाले एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पुरैनिया गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके किराना दुकान से 15.400 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 लाख 8 हजार रुपये आंकी गई है. अपर थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि बलौक रोड स्थित किराना दुकान में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी की उपस्थिति में छापेमारी की गई. दुकान के भीतर सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा के बंडल छिपाकर रखे गए थे. मौके पर ही गांजा का वजन कराया गया, जो 15.400 किलोग्राम निकला. पूछताछ में राधेश्याम गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल से गांजा मंगाता था और उसे नगर के अलग-अलग पान दुकानों एवं फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई करता था. यह गैरकानूनी कारोबार वह लंबे समय से कर रहा था, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है