हरनाटांड़.
पीएचसी हरनाटांड़ में बुधवार को गर्भवतियों की जांच हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच शिविर आयोजित कर प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी दवा व चिकित्सीय परामर्श भी दी गयी. जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान तथा गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां सहित कई अन्य चिकित्सकीय परामर्श शामिल रहे. पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार राय, डॉ. राजेंद्र काजी , डॉ. ज्योति कुमारी की उपस्थिति में 15 गर्भवतियों की एएनसी जांच के उपरांत जरूरी दवा व सुझाव दिया गया. मेडिकल टीम ने खून, यूरिन, हिमोग्लोबिन, शुगर मलेरिया आदि की जांच की. साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. मौके पर सीएचओ प्रमोद विश्नोई, मनीष जोशी, एएनएम संगीता कुमारी, अंजू डेविड, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, गुड़िया कुमारी, अदिती कुमारी, एलटी देवेंद्र सिंह धर्मेंद्र कुमार मांझी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है