बैरिया . थाना क्षेत्र के सिसवा सरेया पंचायत अंतर्गत सरेया गांव निवासी डोमन मियां ने बैरिया थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की रात्रि उनके भाई मुस्तकीम मियां के घर में शहाबुद्दीन मियां एवं उनके सहयोगी ने घुसकर उनकी लगभग 20 वर्षीय बेटी हसन तारा खातून के साथ अवैध संबंध बनाना चाहते थे. जिसका विरोध उनका भाई मुस्तकीम मियां ने किया तो शहाबुद्दीन मियां एवं उनके साथी ने मुस्तकीम मियां को चाकू से पांच जगह मार कर घायल कर दिया. उसके बाद परिजनों के द्वारा जीएमसीएच बेतिया इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में ही मुस्तकीम की मौत हो गई. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई डोमन मियां के द्वारा दिए गए आवेदन पर 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सरेया निवासी शहाबुद्दीन मियां तथा फिरोज मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है. अन्य आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द ही बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है