एसडीएम के आदेश पर दंडाधिकारी की देखरेख में किया जाएगा वितरण
बगहा.
खरीफ फसल धान व गन्ना की फसलों में छिड़काव के लिए यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों के लिए राहत भरी खबर है. प्रखंड बगहा दो स्थित बिस्कोमान भवन को लगभग 7000 यूरिया बैग का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसी क्रम में 1900 यूरिया बैग सोमवार को बिस्कोमान भवन पहुंचा है. जिसका वितरण एसडीएम गौरव कुमार के निर्देश के आलोक में किया जाएगा. बगहा दो बिस्कोमान के प्रबंधक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 1900 यूरिया बैग का आवंटन प्राप्त हो चुका है. शेष यूरिया 1 से 2 दिनों में बिस्कोमान पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि बिस्कोमान में यूरिया आने की सूचना बगहा एसडीएम सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी को दे दी गयी है. मंगलवार को दंडाधिकारी की देखरेख में यूरिया का वितरण निर्धारित दर पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर एसडीएम से मार्गदर्शन भी मांगा गया है. गौरतलब हो कि खरीफ सीजन में यूरिया की किल्लत को लेकर किसान काफी परेशान है. मांग से काफी कम यूरिया मिलने पर किसान जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को किसानों ने बगहा शहर के कई जगहों पर सड़क जामकर प्रदर्शन भी किया था. अब बिस्कोमान सहित पंचायत के विभिन्न खाद दुकानों पर यूरिया का आवंटन प्राप्त हो चुका है. जिसका वितरण भी कृषि कर्मियों के देखरेख में किया जा रहा है. वही एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि सोमवार को बगहा अनुमंडल के विभिन्न पंचायत के खाद दुकानदारों द्वारा यूरिया का आवंटन निर्धारित दर पर किया गया. उन्होंने बताया कि किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया उपलब्ध हो एवं यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगे इसको लेकर सभी खाद दुकान से कृषि कर्मियों को टैग किया गया है. जिनके देखरेख में निर्धारित दर पर यूरिया का वितरण किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है