गौनाहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव में आग लगने से सामान सहित एक घर जलकर खाक हो गया है. हैरत की बात तो यह है कि आग उस समय लगी जब पूरे प्रखंड में जोरो से मूसलाधार बारिश हो रही थी. रात के 10 बजे से लेकर 2 बजे रात तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई और इसी बीच सूचना के मुताबिक लक्ष्मनोता गांव निवासी खोभा गोसाई के घर में रात्रि के 12 बजे अचानक आग लग गई. वहीं आग लगने से घर में रखें फर्नीचर के समान, धान, चावल, कपड़ा, दो साइकिल सहित पूरा घर जलकर राख हो गया. खोभा गोसाई का घर गांव से थोड़ा अलग बना है. इस कारण पूरा परिवार झमाझम बारिश में भीगते व चिखते चिल्लाते रह गया. लेकिन बारिश की वजह से बिजली कट चुकी थी. वहीं मूसलाधार बारिश के बीच रात के अंधेरे में कोई ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकला. नतीजतन खोभा गोसाई का सामान सहित घर जल कर राख हो गया. वहीं आग लगने का करण का पता नहीं चला है. लेकिन आग तो बिना बुझाये बारिश में ही बुझ गई. पंचायत के मुखिया तफरुल हयात ने आग लगने की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है