वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में दिन प्रतिदिन जंगली बंदरों का आतंक काफी बढ़ता चला जा रहा है. आए दिन ये जंगली बंदर किसी ना किसी को काट कर जख्मी करते रहते हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह विजयपुर निवासी सलीम देवान का चार वर्षीय पुत्र अबराज देवान (अपने घर के पीछे आम के बगीचा में खेल रहा था) को जंगली बंदरों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकास कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज का टीका लगाया गया. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण कभी-कभार वन्यजीव वन क्षेत्र से भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील है कि अगर किसी भी प्रकार के वन्यजीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें. इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें एवं सतर्क और सजग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है