मैनाटांड़. पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव के समीप सड़क हादसे में एक 9वीं की छात्र की मौत हो गई है. मृत छात्र की पहचान भेड़िहारी गांव निवासी नूरैन अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र साजिद अंसारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार साजिद वर्ग 9वीं का छात्र था. वह लक्ष्मीपुर से कोचिंग कर अपने घर को साइकिल से लौट रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित एक ई रिक्शा की चपेट में भेड़िहारी गांव के समीप आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों से इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेतिया रेफर कर दिया. वहीं बेतिया ले जाने के क्रम रास्ते में मौत हो गई. इधर सड़क पर छात्र छटपटाहट छोड़ ई रिक्शा चालक फरार हो गया. घटना गुरुवार की है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक आठ भाई दो बहन है. इधर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है