ठकराहा. थाना क्षेत्र के भरपटिया सरेह से बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.वही चोर और उसके साथी का पीछा कर रहे एक युवक बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले में भरपटिया निवासी कृष्णा यादव ने थाने में आवेदन देकर करवाई की मांग कि है.कृष्णा यादव ने अपने आवेदन में लिखा है कि लक्ष्मीपुर ढाला से पूरब पुल के पास वह हीरो बाइक जिसका नंबर BR 22 BA 6271 खड़ी कर अपने खेत में काम कर रहा था.तभी दो लोग अपाची जिसका नंबर,Br 22 BP2120. से आए और मास्टर चाबी से खड़ी मेरी बाइक को चालू कर लेकर भागने लगे .इसी बीच करबला चौक से उन्हें भागता देख लक्ष्मीपुर निवासी अजीता यादव ने चोर का पीछा किया. नौका टोला के समीप पीपी तटबंध पर चोर और उसके साथी को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया.जबकि चोरी की बाइक लेकर भाग रहे युवक बाइक छोड़ कर गन्ने की खेत में भाग गया.वही पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. दोनों वाहनों को जब्त की गई है तथा अपाची सवार को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है