बेतिया . चनपटिया प्रखंड के बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या की सहायक शिक्षिका पूजा कुमारी ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शुभ लक्ष्मी महाराज मोटानी पर मारपीट कर नकदी व मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाया है. मामले में सहायक शिक्षिका नरकटियागंज के पांडेय टोला निवासी पूजा कुमारी ने कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पूजा कुमारी ने पुलिस से बताया है कि 21 मार्च को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका छावनी के सेंट्रल सिटी निवासी शुभ लक्ष्मी महाराज मोटानी बाल पड़कर उसकी पिटाई करने लगी. उसके बैग में रखे चार हजार रुपये निकाल ली। साक्ष्य मिटाने के लिए उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. सहायक शिक्षिका ने बताया है कि प्रधानाध्यापिका का पिछले आठ दस महीने से उसे परेशान कर रही है. इस मामले की शिकायत उसने जिला शिक्षा कार्यालय को भी दी है. प्रधानाध्यापिका उसे परेशान करने के लिए बार-बार स्कूल में पुलिस को बुला लेती है. बता दें कि प्रधानाध्यापिका भी सहायक शिक्षिका के खिलाफ कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है