बेतिया. अधिवक्ताओं को मिलने वाली मृत्यु लाभांश की राशि में इस वर्ष के अंत तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. मृत्यु लाभांश की राशि 15 लाख रुपये करने पर विचार चल रहा है. यह बातें बिहार स्टेट बर काउंसिल के सदस्य सह पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र प्रसाद वर्मा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. वह शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय कक्ष में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए हॉल एवं लाइब्रेरी निर्माण के लिए सरकार की ओर से अस्सी लाख रुपये प्राप्त हो चुका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की वजह से उक्त भवन निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है. इसके लिए आपको स्थानीय स्तर पर पदाधिकारी से मिलकर यह कार्य शुरू करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने अधिवक्ताओं को विधिक व्यवसाय के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने को कहा. इससे अधिवक्ताओं का समाज से लगाव बढ़ेगा और वह आम जनता की कठिनाइयां एवं परेशानियों से रूबरू होंगे. वही इस मौके पर बेतिया बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता सह बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य मोहम्मद सैदुल्लाह ने अधिवक्ताओं के हित में बिहार स्टेट बर काउंसिल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की. इस मौके पर विधिज्ञ संघ के सचिव योगेश चंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है