बेतिया. साइबर अपराधियों ने चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय के फोटो और नाम का उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लोगों को ठगने का प्रयास किया है. मामले में साइबर थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले की जांच हो रही है. दर्ज प्राथमिकी में इंस्पेक्टर ने बताया है कि इंटरनेट के माध्यम से जानकारी हुई है कि विगत कुछ दिनों से पुलिस उपमहानिरीक्षक हरकिशोर राय (आइपीएस) का फोटो और प्रोफाइल का उपयोग कर हरकिशोर राय आईपीएस नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाया गया है. डीआईजी के नाम का उपयोग कर लोगों को मैसेंजर के माध्यम से पैसे की मांग किया जा रहा है. कुछ लोगों से फर्नीचर खरीदने के नाम पर पैसे की मांग किया गया है. अज्ञात साइबर अपराधियों की इस करतूत से डीआईजी की छवि धूमिल हो रही है. साथ ही आम जनों को वित्तीय नुकसान हो सकता है. प्राथमिकी में इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा है कि पूर्व में भी डीआईजी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर वित्तीय साइबर अपराध करने की कोशिश की गई थी. फेक फेसबुक आईडी बनाकर धोखे से लोगों तथा उनके जानने वालों को ठगी का शिकार करना, फोटो और नाम की चोरी कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाना गंभीर अपराध है. इस मामले में डीआईजी ने भी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है