मधुबनी. प्रखंड के सेमरिया रोड के समीप शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाइक चालक को बचाने के क्रम में ऑटो पलट गया. जिसमें सवार महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से एक घायल को इलाज के लिए पीएचसी मधुबनी में भर्ती कराया गया. जबकि दो लोग को यूपी के जिला अस्पताल में भेजा गया है. पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि घायल की प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल मुरगहवा निवासी बचू यादव और उनकी छोटी बेटी प्रीति कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है. शेष घायलों में धनहा थाना क्षेत्र निवासी शामिल है. घायल परिजनों ने बताया कि सुबह पडरौना के जिला अस्पताल बच्ची के इलाज के लिए आए हुए थे. शाम में पडरौना से ऑटो में सवार होकर अपने गांव मुरगहवा जा रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है