रामनगर.
जीविका और रोटी बैंक के सम्मिलित प्रयास से रविवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदी, स्कूली बच्चे तथा समाजसेवी शामिल रहे. नगर के शिव मंदिर से आगाज रैली हिंद सिनेमा चौक, भगत सिंह चौक होते बस स्टैंड तक गयी. रैली में जागरूक किया गया कि नशा एक धीमा जहर है जो धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर और दिमाग को खोखला कर देता है. यह एक ऐसी लत है जिससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होता है. नशे के कारण व्यक्ति अपनी नौकरी, शिक्षा और परिवार खो देता है. वह अपराधों की ओर प्रवृत्त होता है और उसका जीवन नर्क बन जाता है. इसमें बताया गया कि नशा मुक्ति एक सामूहिक जिम्मेदारी है. हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा और मिलकर इस सामाजिक बुराई को खत्म करना होगा. रैली में उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, राष्ट्रपति सम्मानित सदाकांत शुक्ला, स्टेशन मास्टर शिशिर राय, तारिक तबरेज, टुन्ना यादव, गोलू पासवान, मेघनाथ यादव, रूपम आकाश, राकेश सिंह, सौरभ पांडेय, आनंद रेमी, विकाश गुप्ता, विजय गुप्ता, सुशील छापोलिया आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है