23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बनेगा नया जिला? विधानसभा चुनाव से पहले हो सकता है बड़ा ऐलान

Bihar News: बिहार में नए जिले की मांग लंबे समय से उठ रही है, और अब चुनाव से पहले इस पर फैसला संभव माना जा रहा है. प्रशासनिक बदलाव की अटकलों के बीच जनता को उम्मीद है कि 24 साल बाद राज्य को एक और नया जिला मिलेगा. सरकार के अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

Bihar News: बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और इससे पहले नए जिलों के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. लंबे समय से बगहा को जिला बनाने की मांग उठ रही है और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस पर आश्वासन दिया है. वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने भी दावा किया था कि अप्रैल 2025 तक बगहा को हर हाल में जिला बना दिया जाएगा.

बीते दिनों बगहा में कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण के दौरान CM नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में बगहा को जिला बनाने की बात कही जिससे स्थानीय लोगों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं. गौरतलब है कि पिछले 29 वर्षों से बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इसे सिर्फ पुलिस जिला का दर्जा प्राप्त है.

बगहा को क्यों चाहिए जिला का दर्जा?

फिलहाल, बगहा के लोगों को प्रशासनिक कामों के लिए 65 किलोमीटर दूर बेतिया जाना पड़ता है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर बगहा को जिला का दर्जा मिल जाता है, तो यहां के लोगों को राहत मिलेगी और विकास की गति भी तेज होगी.

ये भी पढ़े: महाशिवरात्रि से पहले बिहार के इस जिले में अद्भुत चमत्कार, जिसे देख हर कोई हैरान

क्या 24 साल बाद बिहार को मिलेगा नया जिला?

बिहार में आखिरी बार 2001 में राबड़ी देवी सरकार के दौरान अरवल को नया जिला बनाया गया था. अब 24 साल बाद फिर से बिहार में एक और नया जिला बनने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. अगर CM नीतीश कुमार चुनाव से पहले बगहा को जिला बना देते हैं तो यह एक बड़ा सियासी मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है जिससे सत्ताधारी दल को चुनाव में सीधा फायदा मिल सकता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel