Bihar News: बिहार के बेतिया बगहा नगर से सटे NH 727 पर मंगलपुर रेलवे ढाला के पास बन रहे 59 करोड़ रुपये लागत वाले ROB (रेलवे ओवरब्रिज) के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. यह कदम निर्माण में शिथिलता और धीमी रफ्तार के कारण उठाया गया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे थे.
NH कार्यपालक अभियंता ने की कार्रवाई की सिफारिश
NH मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता, मनोरंजन झा ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी. कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए विभाग ने एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके अनुबंध को रद्द करने की सिफारिश की है.
काम पूरा नहीं होने पर विभाग ने शुरू की ब्लैकलिस्टिंग प्रक्रिया
NH कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरओबी का निर्माण अप्रैल 2024 तक पूरा होना था, लेकिन अब तक एजेंसी ने महज 20% काम ही पूरा किया है. ऐसे में विभाग ने एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और समय सीमा के भीतर काम न पूरा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: पटना में फर्जी PRESS स्टीकर लगाकर नशे में धूत यूट्यूबर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने खोले कई राज
स्थानीय लोगों को राहत की उम्मीद
स्थानीय लोग लंबे समय से इस निर्माण की धीमी गति के कारण समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन अब विभाग द्वारा इस पर कड़ा कदम उठाने से लोगों को राहत की उम्मीद है.