नरकटियागंज. प्रखंड क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया फिलहाल के लिए रोक दी गई है. बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में आयोजित प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक के दौरान सदस्य बब्लू श्रीवास्तव ने आशा बहाली में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार और अवैध उगाही के गंभीर आरोप लगाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से आशा बहाली प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इस संबंध में बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की बहाली प्रक्रिया को आगे न बढ़ाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है