बगहा. प्रखंड बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को सभी आवास सहायकों के साथ बैठक किया. जिसमें आवास योजना में जो सेल्फ सर्वे लगभग 33 हजार 421 हुआ है उसमें गठित टीम को सहयोग करने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय योजना, मुख्यमंत्री सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना से संबंधित चर्चा किया गया. उन्होंने बताया कि सभी तरह के आवास योजना में उसके लक्ष्य के अनुरूप संबंधित आवास सहायक अपने-अपने पंचायतों में जाकर पूर्ण हुए आवासों का सूची कार्यालय को दे तथा लक्ष्य के अनुसार अगर जितना आवास पूर्ण नहीं हुआ है उसको जल्द ही पूर्ण करवाएं. बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक 16019 आवास योजना के लाभ को आवास दिया गया था. जिसमें 15824 पूर्ण हुआ है. वही 195 अपूर्ण है उसको जल्द ही पूर्ण कराए. उन्होंने बताया कि 2024-25 एवं 2025-26 में कुल 2195 लोगों को आवास की राशि दी गयी थी. जिसमें 1913 को दूसरा किस्त तथा 238 को तीसरा किस्त भेज दिया गया है. अभी तक 529 लोग ही अपनी आवास योजना को पूर्ण कराए है. शेष अभी अपूर्ण है जिसे पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना में 2023-24 तथा 2024-25 में कुल 27 लोगों के बीच आवास योजना का राशि दिया गया था. इसमें मात्र 1 आवास अपूर्ण है. इसको पूर्ण करने के लिए बीडीओ ने संबंधित आवास सहायक को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना वर्ष 2012-13 से लेकर वर्ष 2015-16 तक 5169 में से मात्र 4514 लोग ही आवास को पूर्ण कारण है. जिसमें 655 शेष अपूर्ण है उसको पूर्ण करने के लिए एक माह का समय दिया गया है. बैठक में आवास पर्यवेक्षक नीतीश कुमार, गुंजन कुमार, लीलावती कुमारी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है