24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah News: कालीधाम मंदिर का होगा नव निर्माण, कसीदा युक्त राजस्थानी…योजना को मिली मंजूरी

Bettiah News: नगर के ऐतिहासिक कालीधाम मंदिर के सौंदर्यीकरण को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है. 6.55 करोड़ रुपये की लागत से कालीधाम कॉरिडोर का निर्माण छह चरणों में किया जाएगा. जीर्णोद्धार के लिए जल्द ही निविदा जारी होगी.

Bettiah News: नगर के ऐतिहासिक कालीधाम मंदिर के सौंदर्यीकरण को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है. इस मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. महापौर गरिमा देवी सिकारिया और नगर आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने स्थल का जायजा लिया.

कालीधाम कॉरिडोर का छह फेज में होगा निर्माण

इस मौके पर महापौर ने कहा कि छह फेज में मां कालीधाम कॉरिडोर का निर्माण होगा. इसको लेकर 3.25 करोड़ की लागत से प्रथम फेज और 3.30 करोड़ की लागत से दूसरे फेज के डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति नगर निगम बोर्ड से मिल गई है. इसके बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जल्द जारी होगी मंदिर जीर्णोद्धार की निविदा

बता दें कि कुल 6.55 करोड़ की लागत से दोनों फेज के कार्य के द्वारा मां कालीधाम कॉरिडोर बनाने की शुरुआत होगी. बिहार सरकार के राजस्व पर्षद से मिली स्वीकृति के बाद पौराणिक महत्व के इस ऐतिहासिक दक्षिणेश्वर स्वरूप वाली मां काली धाम मंदिर के मूल स्वरूप को संरक्षित रखते हुए कसीदा युक्त राजस्थानी मार्बल से मंदिर और परिसर की फर्श का नव निर्माण कराया जाना है. आयुक्त ने बताया कि नगर निगम बोर्ड से पारित प्रारूप के आधार पर जल्द ही इस पौराणिक महत्व के ऐतिहासिक मंदिर के संपूर्ण जीर्णोद्धार की निविदा जारी होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Honor Killing: गला घोंटा, फिर बालू में दफनाया शव…गोपालगंज में ऑनर किलिंग

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel