Bettiah News: बिहार के बेतिया जिले के लौरिया नेशनल हाईवे पर रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें रिटायर्ड आर्मी जवान रामकुमार राय की दर्दनाक मौत हो गई. 45 वर्षीय रामकुमार, जो वर्तमान में रामनगर चीनी मील में गार्ड की नौकरी कर रहे थे, अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी और गिरने के बाद चालक ने सिर के ऊपर से वाहन निकाल दिया, जिससे उनका सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. हादसा इतना भयानक था कि मृतक का सिर्फ धड़ ही बच पाया.
एसआई से धक्का मुक्की
जैसे ही हादसे की सूचना परिजन तक पहुंची, वे घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को देखकर आक्रोशित हो उठे. लौरिया थाना पुलिस जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की तैयारी कर रही थी, तभी परिजनों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से हाथापाई हुई. गुस्से में मृतक की पत्नी ने लौरिया थाना में तैनात एसआई सुधीर कुमार की कॉलर पकड़ ली. मौके पर मौजूद दरोगा देवशरण महतो से भी धक्का-मुक्की की गई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. झड़प में एसआई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
चश्मदीद आदित्य तिवारी ने बताया कि वे होटल में खाना खाने जा रहे थे, तभी उन्होंने बाइक और ट्रक की टक्कर होते देखी. टक्कर के बाद बाइक सवार ट्रक के चक्के के नीचे आ गया और सिर कुचल गया. आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था. लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत किया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई.
जांच में जुटी पुलिस
नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के बाद परिजनों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. हालांकि पुलिस को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं और मामला अब शांत कर दिया गया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ALSO READ: Bihar News: निलंबित ASI सरोज सिंह के करीबियों पर कसेगा शिकंजा, STF ने बनायी स्पेशल टीम