24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah News: चलते-चलते अचानक ब्लास्ट हुआ पहिया, बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक बाइक को रौंदा

Bettiah News: बेतिया में आज एक बड़ा हादसा हो गया. एक बेकाबू ट्रक ने 7 बाइक को एक साथ रौंद दिया. चलते-चलते अचानक ट्रक का पहिया ब्लास्ट हो गया था, जिससे ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा.

Bettiah News: बेतिया में एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया है. सभी बाइक सवार अनियंत्रित ट्रक को अपनी तरफ आते देख बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए. तब जाकर सभी की जान बच पाई. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के बेतिया-लौरिया एनएच स्थित बहुवरवा गांव के पास की है.

बाइक छोड़कर भागे लोग

दरअसल, एनएच 727 पर एक ट्रक बेतिया से लौरिया की तरफ जा रहा था, तभी अचानक ट्रक का पहिया ब्लास्ट कर गया. इससे चालक का नियंत्रण ट्रक से खो गया. इसके बाद सड़क किनारे खड़ी बाइक को घसीटते हुए ट्रक दूर जाकर रुका. अनियंत्रित ट्रक को अपनी तरफ आता देख बाइक सवार अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से भागे. ट्रक ने एक के बाद एक 7 बाइक को एक साथ रौंद डाला. हादसे में सभी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बाइक की हालत ऐसी हो गई है कि इसे दोबारा बनाया भी नहीं जा सकता है. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

ALSO READ: Bihar Land Survey: जमीन के कागजात नहीं हैं फिर भी सर्वे में चढ़ेगा नाम, जानें कैसे?

हो सकता था बड़ा हादसा

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद लोगों में यह चर्चा होने लगी कि किस्मत अच्छी थी कि किसी की जान नहीं गई, नहीं तो जिस तरह से ट्रक बेलगाम था बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel