23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर गहराया शक, परिजनों का ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

Bihar Crime: बेतिया में एक नवविवाहिता का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान मुस्ताक मियां की पत्नी रोजी खातून (20) के रूप में हुई है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने रोजी की हत्या की है.

Bihar Crime: बेतिया में एक नवविवाहिता का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना शनिवार साठी थाना क्षेत्र के पकड़िहार गांव की है. मृतका की पहचान मुस्ताक मियां की पत्नी रोजी खातून (20) के रूप में हुई है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने रोजी की हत्या की है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं. मिली जानकारी के अनुसार रोजी की शादी एक साल पहले हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. इसको लेकर रोजी को प्रताड़ित भी किया जाता था.

गले पर मिले काले निशान

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजी के चाचा इस्राफील मियां ने बताया कि उन्हें रोजी के गांव के लोगों द्वारा फोन आया था. जिसमें बताया गया कि रोजी की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है. परिवार के लोग जब उससे ससुराल पहुंचे, तो रोजी पलंग पर मृत पड़ी थी. गले पर काले निशान थे, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. यही नहीं मृतका के दोनों पैरों के अंगूठे भी बंधे थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लिखित आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

घटना की सूचना पाकर साठी थानाध्यक्ष विनय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम जांच में मामला दहेज हत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: अलर्ट मोड पर प्रशासन, कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन का पुख्ता इंतजाम

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel