Bihar News: सालों की प्रतीक्षा के बाद बेतिया में बगहा पुलिस जिले के वाल्मीकिनगर 19 सीटों वाले हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत यहां से छोटे विमानों के संचालन को मंजूरी मिल गई है. नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किनजरापु ने पत्र के माध्यम से वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार को इसकी जानकारी दी है.
पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
इस सुविधा से वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व तक पहुंच आसान होगी और इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय व्यापार, रोजगार और आपदा प्रबंधन में भी यह कदम उपयोगी साबित होगा. यह मंजूरी उड़ान योजना की बोली प्रक्रिया के चरण 5.2 के तहत दी गई है. इस प्रक्रिया में बगहा हवाईपट्टी को शामिल किया गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
राज्य सरकार ने हवाई अड्डे की जमीन निःशुल्क और बिना किसी बाधा के देने पर सहमति दी है. मंत्री ने पत्र में बताया है कि यह हवाई पट्टी छोटे विमानों के संचालन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. केंद्र सरकार की तरफ से एयरस्ट्रिप, हेलीपैड और वाटर एयरोड्रम के विकास पर विशेष नजर रखी जा रही है. वाल्मीकिनगर इस योजना का अहम हिस्सा बन रहा है. सांसद सुनील कुमार ने इस स्वीकृति पर केंद्र सरकार और नागर विमानन मंत्रालय का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह फैसला पश्चिम चंपारण के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. यहां के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Rajgir News: राजगीर के ऐतिहासिक तथ्यों पर वैज्ञानिक लगाएंगे मुहर, इसरो का लिडार सर्वे शुरू