Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में धनहा-सेमरबारी के बीच गंडक नदी में नहाने के दौरान चार लड़के डूब गये. सभी खलवापट्टी गांव के रहनेवाले हैं. अन्य युवकों के हल्ला करनेपर पहुंचे लोगों ने लड़कों की तलाश की पर सफलता नहीं मिली. गंडक में घड़ियाल होने के कारण गोताखोर पानी के अंदर जाने से परहेज कर रहे हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ को सूचना दी गई है. घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. परिजनों के चीत्कार से नदी किनारे का माहौल बेहद गमगीन है.
नहाने के दौरान हुआ हादसा
लोगों ने बताया कि खलवापट्टी से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर 20-25 लड़के नदी में नहाने गए थे. नहाने गए लड़के ट्रॉली पर टेंट के सामान भी धोने के लिए लाए थे. इसी दौरान अचानक चार लड़के गहरे पानी में चले गए. अन्य लड़कों ने बचाने की कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली. डूबनेवालों की पहचान शफीक अहमद के पुत्र मेहताब आलम (16), झेंगट गद्दी के पुत्र आस मोहमद गद्दी (22), हसमुला अंसारी के पुत्र दिलशाद अंसारी (16) और इसलाम गद्दी के पुत्र जुमाद्दीन गद्दी (17) के रूप में की गई है.
पानी के अंदर मौत देख रहे गोताखोर
धनहा व भितहा पुलिस के अलावा मधुबनी व भितहा के सीओ मौके पर पहुंच गए हैं. लड़कों की तलाश में गोताखोरों की मदद ली जा रही है. हालांकि, गंडक में घड़ियाल होने के चलते गोताखोर नदी के भीतर पहुंचने में परहेज कर रहे हैं. गोताखोरों का कहना है कि नदी में घड़ियाल की आवाजाही अभी बहुत ज्यादा है और पानी के अंदर वो तेजी से हमला करते हैं. प्रशासन एनडीआरएफ टीम के आने का इंतजार कर रहा है.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड