27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: चंपारण से एक साथ 4 नाबालिग लड़कियां लापता, सकते में पुलिस

Bihar News: सुबह लगभग 8 बजे चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने निकली थीं. कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं.

Bihar News: बेतिया. बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव में कोहराम मचा है. इस गांव की चार नाबालिग लड़कियां एक साथ गायब हो गई हैं. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चियों की तलाश की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 8 बजे चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने निकली थीं. कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं.

लापता बच्चियों के नाम

  • सोहना खातून (12 वर्ष), पिता –जुम्मन अंसारी
  • नाज़िया खातून (11 वर्ष) पिता –मुन्ना अंसारी
  • नेहा नेशा (9 वर्ष), पिता –भूटेली अंसारी
  • साजहा बेगम (12 वर्ष ) पिता–मुस्तकीम अंसारी

दोपहर बाद से शुरू हुई खोज

परिजनों ने जब दोपहर तक बच्चियों को वापस आते नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. काफी देर तक स्थानीय स्तर पर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने संध्या 6 बजे नवलपुर थाने को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही नवलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद पूरे सेमरी अंसारी टोला गांव में दहशत फैल गई है. लोग आशंकित हैं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज की चल रही जांच

ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें चार बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम सक्रिय है और शहर के विभिन्न इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. परिजनों से भी लगातार संपर्क कर हर संभव जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने अपहरण, भटकाव या अन्य किसी संभावित कारणों से भी जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel