Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां 10 वर्षीय बच्चे लड्डू कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारे के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया है. बच्चे के संबंध में बताया जाता है कि वह परसा पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी शिव शंकर यादव का पुत्र था. आरोपित भी नाबालिग बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आरोपित बच्चे के पिता को गिरफ्तार किया जाये.
मृतक और आरोपी दोनों ही नाबालिग
घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने शुरू में शव सौंपने से इनकार कर दिया. पुलिस के समझाने पर परिजन व ग्रामीण माने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेजा गया. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की गहन जांच जारी है.