Bihar News: बेतिया के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव से शादीशुदा महिला का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत महिला के पति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अपहृत महिला के पति ने बताया है कि विगत 21 मार्च को हम अपने माता-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे, जब घर पहुंचा तो पता चला कि मेरी पत्नी को एक टेंपो में मेरे दो वर्ष के लड़का के साथ बैठाकर किसी ने ले गया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में अपने ससुराल रखई रत्नपुरा टोला में पहुंचकर पता किया, तो ससुराल वालों के द्वारा बताया गया कि वो यहां पर नहीं आयी है. मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि रखई गांव के रामजी साह कानू लगभग 28 बर्ष पिता छोटेलाल साह कानू के द्वारा मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि अपहृत महिला के पति के आवेदन पर शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही निवासी छोटेलाल साह कानू को नामजद किया गया है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना-2: नाबालिक लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन देकर बतायी है कि बाहर से घर वापस आने पर देखी कि उसकी पुत्री घर में नहीं है. काफी खोजबीन व अगल-बगल के लोगों से पूछताछ के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका. गुप्त रूप से किसी ने जानकारी दी कि खरसान गांव के रूपन महतो एवं रोहन महतो उसे टेंपो पर बैठाकर जबरन ले जा रहा था. दोनों के पिता राम शोभित महतो ग्राम खरसान से पूछने उसके घर पहुंचा. पुत्री की बाबत पूछने पर गाली गलौज देकर अपने दरवाजे से भगा दिया. कहा कि तुम्हारी पुत्री अब कभी नहीं मिलेगी. मां के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, आसमान से बरस रही आग, अप्रैल में गर्मी रहेगी ज्यादा