रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बलिगढ गांव के रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ व रून्नीसैदपुर-औराई पथ के मोड़ (ढांगरटोली चौक) के समीप मंगलवार की देर शाम एक ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बलिगढ गांव निवासी रामकृष्ण मंडल की करीब 55 वर्षीया पत्नी फूलो देवी के रूप में की गयी है. दुर्घटना के पश्चात ट्रक चालक दुर्घटनास्थल के समीप ही ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना से आक्रोशित मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दुर्घटनास्थल के समीप ही करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार, फूलो देवी पैदल ही घर जा रही थी. इसी क्रम में औराई से रून्नीसैदपुर की तरफ आ रही ट्रक (बीआर 06 जीजी 8306) ने पीछे से उसे कुचल दिया, जिससे दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतका के आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम खाली कराया. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है