24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 354 और जिले के दो स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं

जिले में शिक्षकों का तबादला किया गया है. विशेष कर ऐच्छिक स्थान पर तबादला हुआ है. अन्य भी कारणों से बड़ी संख्या में शिक्षक इधर से उधर हुए है.

सीतामढ़ी. जिले में शिक्षकों का तबादला किया गया है. विशेष कर ऐच्छिक स्थान पर तबादला हुआ है. अन्य भी कारणों से बड़ी संख्या में शिक्षक इधर से उधर हुए है. पूरे बिहार में शिक्षकों को इधर से उधर किया गया हैं. तबादले की कार्रवाई पूरी होने के बाद विभागीय एसीएस डॉ एस. सिद्धार्थ ने समीक्षा में पाया कि तबादले के चलते सीतामढ़ी समेत 16 जिलों के 29 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं बचे है. यानी इतने स्कूल शिक्षक विहीन हो गए और इन स्कूलों में ताला लटका हुआ है. — 354 स्कूलों में मात्र एक-एक शिक्षक शिक्षकों की सुविधा को देखते हुए उनके तबादले की ऐसी आंधी बही कि जिन स्कूलों में कल तक शिक्षकों की अच्छी खासी संख्या थी, वहां अब मात्र एक-एक शिक्षक बचे है. पूरे बिहार में ऐसे स्कूलों की संख्या कुल 354 है. सीतामढ़ी जिले में दो ऐसे स्कूल है, जहां एक भी शिक्षक नहीं है. वहीं, 16 स्कूलों में मात्र एक-एक शिक्षक है. अगर इन स्कूलों के शिक्षक किसी कारण अवकाश पर चले गए, तो उन स्कूलों में ताला लटक जायेगा. — 2977 स्कूलों में दो-दो शिक्षक तबादले के बाद स्कूलों के हालात यह है कि पूरे बिहार के सभी 38 जिलों के 2977 स्कूलों में अब मात्र दो-दो शिक्षक है. ऐसे स्कूल जिले में 119 है. समीक्षा बाद विभागीय एसीएस ने सभी डीएम को पत्र भेज कहा है कि विशेष परिस्थितियों में हुए तबादले/पदस्थापन के चलते कुछ विद्यालय पूरी तरह शिक्षक विहीन हो गए हैं, तो कुछ में केवल एक या दो शिक्षक ही रह गए हैं. कई स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात 40 से अधिक है, जो शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए नुकसानदायक है. — अस्थाई प्रतिनियुक्ति का आग्रह उन्होंने डीएम से प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. वहीं, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी स्पष्ट निदेश दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव ने डीएम से कहा है कि वे अपने स्तर से इसकी समीक्षा करें और जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं या जहां शिक्षकों की संख्या आवश्यकता से कम है, वहां अस्थाई प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel