24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मां-बेटी डबल मर्डर के एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ खुलासा, मृतका के पुत्र ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक साल पहले मां बेटी की हत्या कर दी गयी थी. एक साल बाद भी इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी.

Bihar News: बगहा में मां-बेटी डबल हत्याकांड का मामला एक साल पूरा हो गया, लेकिन अब तक हत्या मामले का गुथी सुलझाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. पुलिस ने हत्या मामले में दो दो बार एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की थी. इस घटना की जांच-पड़ताल के बाद भी अब तक खुलासा नहीं हो सका. मृतका के पुत्र ने एसपी समेत पुलिस के आला पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही पीएम मोदी को पत्र भेजकर न्याय मांगा है. बतादें कि पिछले साल 16 जनवरी की सुबह पठखौली थाना क्षेत्र स्थित बगीचा टोला में शोभा तिवारी (45) और उनकी शादीशुदा बेटी खुशबू तिवारी (25) की बेरहमी से हत्या कर दी गई और साक्ष्य छुपाने की नियत से शवों को जला दिया गया था. हालांकि अपराधियों ने शव को जलाने के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया था, बल्कि केमिकल का प्रयोग किया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की . एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया, लेकिन एक साल बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं .

क्या है हत्या का मामला

शोभा तिवारी और उनकी बेटी खुशबू की हत्या 15 जनवरी 2024 की रात में कर दी गयी. अपराधियों ने हत्या के बाद शवों को जलाने के लिए अज्ञात केमिकल का इस्तेमाल किया. सुबह जब मृतका के भाई संतोष तिवारी घर पहुंचे, तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद पाया. दरवाजे के नीचे से खून रिसता देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को जले हुए कपड़े और दो पैर मिले, जिसके बाद मृतका की पहचान शोभा तिवारी और उनकी बेटी खुशबू तिवारी के रूप में हुई. खुशबू अपनी शादी के बावजूद 2023 से मायके में अपनी मां के साथ रह रही थी.

घटना स्थल से मिला था मृतिका का मोबाइल

एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे किए. डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे तक अपराधियों के पहुंचने का संकेत दिया. इसके अलावा, मृतका खुशबू का मोबाइल बरामद हुआ और कॉल डिटेल्स के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई. बावजूद इसके पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा . मामले की जांच के लिए तत्कालीन एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने एसआईटी का गठन किया. इसके बावजूद आठ महीनों तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. इस मामले में वर्तमान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने विभव राय हत्याकांड को सुलझाने वाली टीम को की जिम्मेदारी सौंपी .

Also Read: नीतीश की यात्राएं-9 : मुख्यमंत्री के हाथों में आवेदन देने की लगी थी होड़, लोगों के चेहरे पर दिखी थी नयी उम्मीद

हत्या के बाद लगा था ताला

हत्या के बाद अपराधियों ने घर में ताला लगा दिया था. जांच में यह भी पता चला कि हत्या सुनियोजित थी और अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शवों को जलाने का प्रयास किया.

जन्मदिन के 15 दिन बाद हत्या

खुशबू का जन्मदिन 2 जनवरी को था . परिवार ने इस दिन पार्टी मनाई थी . लेकिन जन्मदिन के 13 दिन बाद ही उसकी और उसकी मां की हत्या कर दी गई. बगहा पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सभी संभावित दृष्टिकोणों से जांच की, लेकिन अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई. हालांकि इसे लेकर शोभा तिवारी का भाई संतोष तिवारी ने न्याय की गुहार लगाते हुए 3 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र भी लिखा.

बोले एसपी बगहा

बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा, “यह मामला बहुत चुनौतीपूर्ण है. पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हैं. हालांकि, अपराधी अब तक हमारी पकड़ से बाहर हैं. हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे. इधर संतोष तिवारी का कहना है कि वे कई बार पुलिस और जनप्रतिनिधियों से मिले, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. – बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट

Also Read: Bihar News: वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी पटना-आरा-सासाराम फोरलेन, सोन नदी पर बनेगा सातवां पुल

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel