23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में भरी पंचायत में हुआ मर्डर, बेटे ने पिता को चाकू से गोद कर मार डाला

Bihar News: घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर व जमीन के हिस्से को लेकर चंद्रशेखर साह का अपने ही बेटों राधाकांत व राजकिशोर से विवाद चल रहा था.

Bihar News: बेतिया. पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में शिकारपुर थाने के बैरिया गांव में पंचायती के दौरान एक युवक ने अपने ही पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. घटना शिकारपुर थाने के बैरिया गांव की है. मृतक की पहचान बैरिया गांव निवासी चंद्रशेखर साह उर्फ जक्शन साह (65) के रूप में हुई है. चाकू मारने के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर व जमीन के हिस्से को लेकर चंद्रशेखर साह का अपने ही बेटों राधाकांत व राजकिशोर से विवाद चल रहा था.

देर रात पंचायती के दौरान हुआ मर्डर

इस को लेकर गांव में रविवार के दिन दो बार पंचायती भी हुई थी. जब बात नहीं बनी तो रविवार की रात के वक्त फिर से पंचायती हुई. इस दौरान जब बात नहीं बनी तो राधाकांत साह के इशारे पर उसके भाई राजकिशोर साह ने अपने ही पिता को चाकू से गोद कर मार डाला और भाग निकला. घटनास्थल पर ही बुजुर्ग चंद्रशेखर की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने मृतक के बड़े बेटा राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया है और राजकिशोर साह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

एक आरोपित गिरफ्तार

एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. वह मृतक का बड़ा पुत्र है. परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से मृतक की पत्नी लालमुनि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. कलयुगी पुत्रों की यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel