23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नशे में धुत मिला बालिका विद्यालय का नाईट गार्ड, BDO और BEO की जांच में मिली अनियमितता

Bihar News: शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे BDO शांभवी श्रीवास्तव और प्रभारी BEO सह LEO सुधांशु पाठक ने कस्तुरबा गांधी बालिका विधालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधालय में कई अनियमितता उजागर हुई .

Bihar News, चंद्रप्रकाश आर्य: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं द्वारा वॉर्डन की लापरवाही की शिकायत मिलने का मामला प्रकाश में आया है.जिसको गंभीरता से लेते हुए स्थानीय बीडीओ व प्रभारी बीईओ सह एलईओ की संयुक्त रूप से जांच में विधालय में वॉर्डन की लापरवाही समेत अन्य मामला उजागर हुआ है. मामला बगहा अनुमंडल क्षेत्र के ठकराहा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है.

कई घंटे चली कार्रवाई

जांच शनिवार के दिन में शुरू हुई जिसमें अनियमितता उजागर होने पर करवाई की बात कही गई थी. सिलसिला यहीं नहीं रुका जांच का दायरा बढ़ता गया और रात्रि में पुनः एक बार फिर अधिकारियों की टीम पूरी तैयारी के साथ कस्तूरबा विद्यालय में पहुंचे जहां करीब 15 मिनट तक अधिकारी विद्यालय के गेट पर खड़े रहे. जब गेट खुला तो नाइट गाइड गार्ड शराब के नशे में धुत था. जिसे देख अधिकारी हैरान रह गए. तुरंत गार्ड को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

जांच के क्रम में ड्यूटी से एक शिक्षिका भी अनुपस्थिति मिली और वार्डन की लापरवाही का मामला भी उजागर मिला जो छात्राओं द्वारा शिकायतों की गई थी, इस दौरान अधिकारी के जांच टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए सूची तैयार किया गया है जो वरीय अधिकारियों को जांच से संबंधित रिपोर्ट भेजा जाएगा. वहीं ठकरहा थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के नाइट गार्ड तारकेश्वर तिवारी को शराब के नशे में मिला पुलिस हिरासत में लिया गया है, अभी जांच चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel