Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बगहा से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर एक आरजेडी नेता ने बुजुर्ग विधवा मां को मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं आरोप तो यह भी लगे हैं कि बुजुर्ग मां के फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे ने सारी सम्पति अपने नाम करा लिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि दिवंगत पिता और रिटायर्ड बीडीओ हैदर अली समेत विधवा मां सदरून नेशा कों उनके इकलौते बेटे जावेद अख्तर उर्फ़ मुन्ना नें पागल तक करार दिया है.
बेटा ने मां को घर से निकाला
आरजेडी नेता मुन्ना ने खेत पर गईं मां को बंदूक के बल पर खदेड़ दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. लेकिन बेटा ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से ही बेदखल कर दिया है. अब बुजुर्ग महिला इधर-उधर भटक रही है. बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खा रही महिला रिटायर्ड बीडीओ की पत्नी है. वहीं बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने वाला जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना इस महिला का इकलौता पुत्र है. बुजुर्ग महिला सदरून नेशा नें प्रशासन और सरकार से न्याय के लिए गुहार लगा रही है.
फर्जी दस्तख्त कर संपत्ति अपने नाम करवाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, बगहा नगर के शास्त्रीनगर निवासी स्व. हैदर अली अख्तर जो रिटायर्ड बीडीओ रहे हैं. उनके इकलौते बेटे जावेद अख्तर मुन्ना नें उनकी मौत के बाद विधवा सदरून नेशा को पागल होने का दावा कर उनकी फर्जी दस्तख्त कर जमीन घर और खेत समेत सभी सम्पति अपने नाम करवा लिया है. इसके बाद मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता की शिकायत पर सेमरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं रामनगर एसडीपीओ महिला आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल से मिलकर घर वापसी समेत फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें की पीड़िता के इकलौते पुत्र जावेद अख्तर मुन्ना की हैरान करने वाली करतूत उजागर होने के बाद एक बार फिर आरजेडी की किरकिरी हो रही है. क्योंकि राजद के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव पर बेबस बुजुर्ग विधवा मां ने जो गंभीर आरोप लगाएं हैं और घटना का वीडियो भी सामने आया है. -चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट