23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गेहुअन सांप पर भारी पड़ा एक साल का गोविंदा, डॉक्टर भी हैरान, हर तरफ हो रही चर्चा

Bihar News: बिहार के बेतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने खेलते हुए जहरीले गेहुअन सांप को दांत से काटकर मार डाला. घटना के बाद बच्चा बेहोश हो गया, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Bihar News: बिहार के बेतिया से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई दंग है. आमतौर पर सांप के काटने से इंसानों की मौत की खबरें आती हैं, लेकिन इस बार उल्टा हुआ. यहां एक साल के बच्चे ने जहरीले गेहुअन सांप को दांत से काटकर मौत के घाट उतार दिया.

जानें मामला

यह अनोखी घटना मझौलिया प्रखंड के मोहझी बनकटवा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे सुनील शाह का बेटा गोविंदा घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान एक गेहुअन सांप वहां आ गया. मासूम गोविंदा ने खेलते-खेलते उसे पकड़ लिया और उसे अपने दांतों से काट लिया. सांप की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के तुरंत बाद बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन घबराकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे गंभीर स्थिति में बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

डॉक्टर ने क्या बताया

GMCH में तैनात डॉक्टर सौरभ कुमार ने 25 जुलाई की सुबह बताया कि बच्चे की स्थिति अब स्थिर है और उस पर लगातार मेडिकल टीम की निगरानी रखी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते इलाज मिलने से उसकी हालत काबू में है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. इस घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली, लोग आश्चर्य में पड़ गए.

गांव में यह चर्चा का विषय बन गया है. लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं कि एक साल के मासूम ने जहरीले सांप से मुकाबला कर उसे मार दिया और खुद बच गया. बच्चे की जान को खतरा टल गया है और वह धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर पैनी नजर बनाए हुए है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel