Bihar Police: बेतिया में अब आपात स्थिति में लोगों को थाना जाने की जरूरत नहीं होगी. आम जनता की सहायता के लिए बेतिया के सभी थानों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं. एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर जारी इस नई व्यवस्था के तहत अब आम लोग सीधे थाना प्रभारी से ही संपर्क कर सकते हैं.

इन मामलों में करें शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना, चोरी, डकैती, भूमि विवाद या किसी भी सामुदायिक झगड़े जैसी स्थितियों में सीधे शिकायत की जा सकेगी. आम लोग अपने क्षेत्रीय थाना प्रभारी को तुरंत ही मोबाइल पर जानकारी दे सकेंगे. जारी किए गए सभी नंबर सीधे संबंधित थाना अध्यक्ष के पास रहेंगे.
पुलिस-जन संवाद को मिलेगी मजबूती
इस संबंध में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच सीधा और तुरंत संवाद स्थापित करना है. इससे न सिर्फ कनून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि, समय पर कार्रवाई भी की जा सकेगी.
नंबरों का सदुपयोग करने की अपील
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी को अपने क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की उपस्थिति की जानकारी हो तो वह बिना हिचक मोबाइल पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से इन नंबरों का सदुपयोग करने की भी अपील की है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन माध्यमों पर साझा की गई सूची
एसपी ने आगे बताया कि सभी थानों के नाम और मोबाइल नंबरों की सूची सोशल मीडिया, थाना परिसर के नोटिस बोर्ड और स्थानीय समाचार पत्रों के जरिए प्रचारित किया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति को इसकी जानकारी मिल सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी: अब सिंचाई के लिए पानी की समस्या होगी दूर, निर्देश जारी