24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में शिकायत करने की नई व्यवस्था, थाना प्रभारियों से ऐसे कर सकते हैं संपर्क

Bihar Police: बेतिया में अब आपात स्थिति में लोगों को थाना जाने की जरूरत नहीं होगी. आम जनता की सहायता के लिए बेतिया के सभी थानों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं. इस नई व्यवस्था के तहत अब आम लोग सीधे थाना प्रभारी से ही संपर्क कर सकते हैं.

Bihar Police: बेतिया में अब आपात स्थिति में लोगों को थाना जाने की जरूरत नहीं होगी. आम जनता की सहायता के लिए बेतिया के सभी थानों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं. एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर जारी इस नई व्यवस्था के तहत अब आम लोग सीधे थाना प्रभारी से ही संपर्क कर सकते हैं.

Image 43
बिहार के इस जिले में शिकायत करने की नई व्यवस्था, थाना प्रभारियों से ऐसे कर सकते हैं संपर्क 3

इन मामलों में करें शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना, चोरी, डकैती, भूमि विवाद या किसी भी सामुदायिक झगड़े जैसी स्थितियों में सीधे शिकायत की जा सकेगी. आम लोग अपने क्षेत्रीय थाना प्रभारी को तुरंत ही मोबाइल पर जानकारी दे सकेंगे. जारी किए गए सभी नंबर सीधे संबंधित थाना अध्यक्ष के पास रहेंगे.

पुलिस-जन संवाद को मिलेगी मजबूती

इस संबंध में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच सीधा और तुरंत संवाद स्थापित करना है. इससे न सिर्फ कनून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि, समय पर कार्रवाई भी की जा सकेगी.

नंबरों का सदुपयोग करने की अपील

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी को अपने क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की उपस्थिति की जानकारी हो तो वह बिना हिचक मोबाइल पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से इन नंबरों का सदुपयोग करने की भी अपील की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन माध्यमों पर साझा की गई सूची

एसपी ने आगे बताया कि सभी थानों के नाम और मोबाइल नंबरों की सूची सोशल मीडिया, थाना परिसर के नोटिस बोर्ड और स्थानीय समाचार पत्रों के जरिए प्रचारित किया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति को इसकी जानकारी मिल सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी: अब सिंचाई के लिए पानी की समस्या होगी दूर, निर्देश जारी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel