भितहा. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मुराडीह बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा व संचालन जिला संयोजक विनय चौबे द्वारा किया गया. जिसमें जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के जो भी काम अधूरे हैं उसे पूर्ण किया जाए और पार्टी द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए. बैठक में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा की गयी. वहीं बैठक के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर द्वारा भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को लेकर के मुराडीह बाजार से हाई स्कूल अजय नगर रेड़हा तक तिरंगा यात्रा निकाला गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता अमित मिश्रा, शिव व्यास, विनय सिंह, कृष्णा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है