मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र के नहर चौक उस समय दहल उठा, जब चौक पर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गई. खूनी संघर्ष ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. घटना इतनी भयावह थी कि राह चलते लोग सहम उठे और आसपास अफरा-तफरी मच गई. झड़प का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े, और इस दौरान महिला, बुजुर्ग तथा बच्चे भी हमले की चपेट में आ गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, झगड़े की वजह पैसे का लेन-देन था, जो धीरे-धीरे उग्र विवाद में बदल गया. पहले दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और फिर मामला हिंसक टकराव में तब्दील हो गया. घटना में दोनों पक्षों से रसीद मियां, साहेब मियां, रसूला खातून, लालबाबू मियां, नेक महम्मद मियां, जैरूला नेशा और फातमा खातून समेत से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है. इधर इनरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वीडियो सबूतों के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है