तीन दशकों से जनता कर रही थी उक्त नदियों पर पुल बनाने की मांग
भितहा. गंडक पार की विभिन्न नदियों पर बनेंगे चार हाई ब्रिज पुल बनेंगे.
बलुही नदी तथा झवठिया घाट पर पुल निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा तीन दशकों से की जा रही थी. मधुबनी प्रखंड के सिसवा घाट में भी पुल निर्माण की मांग हो रही थी. मेरे निरंतर प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त जगहों पर पक्की सड़क के साथ पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है. सिसवा घाट पर 10 करोड़ से हाई ब्रिज निर्माण, बलुही नदी में आठ करोड़ से हाई ब्रिज एवं रोड निर्माण, झवठिया घाट में नौ करोड़ से हाई ब्रिज एवं रोड निर्माण और छह करोड़ से भितहा के मल्लाही टेसरहिया से टड़वा टोला तक रोड सह ब्रिज निर्माण होगा. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह जानकारी वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि उक्त जगहों पर पुल निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया था. कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा केवल राजनीतिक दायित्व नहीं बल्कि मेरा पारिवारिक कर्तव्य भी है. मेरे पूज्य पिता जी क्षेत्र के विकास के लिए जो सपना देखे थे उसे पूरा करना भी मेरा उत्तरदायित्व है. वहीं पुल व सड़क निर्माण की स्वीकृति पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, पूर्व सरपंच रामधारी राजभर, जदयू नेता आकाश उर्फ राजेश राय, सरपंच रामाशंकर यादव, अंशुमान पांडेय, नरेश कश्यप, अर्जुन साहनी, परितोष राय, रामेश्वर साह, अजय राय, काशीनाथ पांडेय, बृजेश यादव, राजेश यादव आदि ने विधायक को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है