बेतिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निगम की टीम ने मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा. इस क्रम में मीना बाजार से सटे शीतला माई मंदिर, आलोक भारती चौक से ऑडिटोरियम तक सड़क व नाले किनारे से अतिक्रमण हटाई गई. सड़क व नाला को अतिक्रमण कर बनाए गए करीब चार दर्जन दुकानें, झुग्गी झोपड़ी, पान की गुमटी, ठेला, दुकानों के शेड आदि को तहस-नहस कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम के कर्मियों ने चार ट्रेलर सामग्रियों को भी जब्त किया हैं. अभियान को लेकर घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. पूर्व निर्धारित योजना के तहत मंगलवार की दोपहर नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी जेसीबी के साथ आलोक भारती चौक पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दिया गया. जेसीबी से सड़क किनारे अवैध रूप से बनाए गए झोपड़ियों को तोड़ा जाने लगा. कार्रवाई होते देख कई लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. जबकि दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही. निगम के कर्मियों ने सड़क व नाला को अतिक्रमण कर निकाले गए दुकानों के शेड आदि को भी तोड़ दिया. निगम के कर्मचारियों ने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. बता दे कि विगत कुछ दिनों से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सड़क की जमीन व नाले से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. सोमवार को सड़क के किनारे और नाले को अतिक्रमणित कर बनाए गए करीब पांच दर्जन दुकानों को तोड़ा गया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान स्वच्छता पदाधिकारी मो. अशफाक अहमद, जुलुम साह, तबरेज आलम, संजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है