23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bettiah : चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन हिंदू नव वर्ष महोत्सव का आयोजन

नगर के मछलिहट्टा में रविवार को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन हिंदू नव वर्ष महोत्सव का आयोजन किया गया.

चनपटिया . नगर के मछलिहट्टा में रविवार को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन हिंदू नव वर्ष महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नपं की मुख्य पार्षद रजनी देवी एवं भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्जवलन कर किया. महोत्सव में हरिद्वार से आये स्वामी दिव्य सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन से मौजूद सभी महिला-पुरुष, बूढ़े-बच्चे को मन्त्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति को संजोये रखना है. ताकि हमारा सनातन धर्म, प्रकृति और वायुमंडल सुरक्षित रह सके. इस दौरान विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई. मुख्य पार्षद रजनी देवी ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ से प्रेरित होकर यह आयोजन वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ किया गया. उन्होंने लोगों से नव वर्ष पर एक दीप जलाकर मां जगदंबा से कल्याण की प्रार्थना करने की अपील की. वहीं भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि चनपटिया में हिन्दु नववर्ष महोत्सव का यह पहला अवसर है. उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामना व बधाई दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चें व युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम और राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर पार्षद नीरज कुमार, संजय कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार साहू, आलोक कुमार, शैलेन्द्र किशोर सुमन, अरविन्द चौधरी, आशीष कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel