तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ तट पर बैठने की भी व्यवस्था का किया जाएगा अपग्रेड
बगहा.
नगर परिषद बगहा प्रशासन द्वारा नगर की साफ सफाई के साथ साथ आम जनता के हित में सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हैं . इसके साथ ही प्रखंड बगहा दो परिसर स्थित बने तालाब जो वर्तमान समय में जीर्णशीर्ण स्थिति में हो जाने से नप प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर तालाब की साफ सफाई के साथ रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है. नप ईओ सरोज कुमार बैठा ने जानकारी देते हुए बताया कि तालाब की साफ- सफाई व रंग रोगन होने से तालाब की सुंदरता बढ़ेगी. साथ ही प्रखंड व अंचल कार्यालय कार्य से दूर दराज से पहुंचे लोगों को कुछ समय के लिए आराम फरमाने में सहूलियत मिलेगी . ईओ ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा साथ ही तालाब तट पर बैठने के लिए बेंच लगाया जाएगा .जहा तट पर गर्मी के दिनों में लोग लुफ्त उठा सकेंगे . गौरतलब हो कि प्रखंड परिसर में तालाब ऐसी जगह स्थित है जहां समीप ही प्रखंड व अंचल कार्यालय स्थित है साथ ही समीप परिसर में लोगों को तंदुरुस्त व स्वस्थ रहने के लिए जिम शाला की भी व्यवस्था है. जहां सुबह शाम व्यायाम करने के लिए युवक पुरुषों की भीड़ बनी रहती है. इससे तालाब की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी.और तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ जीर्णोद्धार भी हो जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है