वाल्मीकिनगर.
वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के चरघरियामें रविवारको एक विषैला कोबरा डब्ल्यूटीआई के नेचर गाइड मुरारी कुमार के घर में घुस गया. सांप की फुफकार को सुन घर वालों में घंटों भगदड़ मची रही. मौके पर डब्ल्यूटीआई के नेचर गाइड मुरारी कुमार अपने घर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र के टी-2 में सुरक्षित छोड़ दिया. कोतराहा वन परिसर के वनपाल साधु दास ने बताया कि लगभग छह फीट लंबा कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर के कक्ष संख्या टी-2 के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सतर्क एवं सजक रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है