22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति एवं सौहार्द के लिए एसएसबी व ग्रामीणों के संग हुई समन्वयक बैठक

भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा सहित सामाजिक सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा सहित सामाजिक सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं. एसएसबी द्वारा सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक कल्याण हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में सीमा चौकी के रमपुरवा (ए-समवाय) में सुबह तथा दोपहर चकदहवा (सी-समवाय झंडू टोला) में ग्राम सभाएं आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसएसबी बगहा के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा ने किया. इस बैठक में उपरोक्त समवायों के कार्यक्षेत्र (15 किमी) अंतर्गत आने वाले गांवों के सरकारी कर्मचारी, पूर्व मुखिया, वार्ड सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी तथा अन्य सम्मानित ग्रामीण उपस्थित हुए. बैठक के दौरान मूलभूत सुविधाओं, कल्याणकारी उपायों, सुरक्षा जागरूकता एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने तथा स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों में सक्रिय भागीदारी हेतु जागरूक किया गया. सभा में उपस्थित जनसमूह से सतर्क रहने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सुरक्षा बलों का सहयोग करने तथा किसी भी अवैध सीमापार गतिविधि अथवा विघटनकारी तत्वों की सूचना समय पर आदान प्रदान करने की आग्रह किया गया. साथ ही ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं बेहतर आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकता पर बल दिया गया. वही ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान नागरिक प्रशासन के समन्वय से किया जाएगा. मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह डांगी सहित अन्य एसएसबी के अधिकारी एवं जवानों के अलावे कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel