बेतिया . पुलिस लाइन के आसपास के हजारी के मैदान में एक हिस्से में व्यवहार न्यायालय का अतिआधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण न्यायिक भवन एवं आवासीय कालोनी का निर्माण कराया जायेगा. इन संभावनाओं को देखते हुए रविवार को पश्चिम चम्पारण के निरीक्षी जज और पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रभात कुमार सिंह ने डीएम दिनेश कुमार राय,बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन और अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. रविवार को करीब 10 बजे निरीक्षी जज ,डीएम,एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बेतिया स्थित राज के हजारी पहुंचे. जहां उन्होंने बेतिया राज की जमीन का निरीक्षण किया और डीएम से उसके विषय में जानकारी ली. इस भूमि को बेतिया कोर्ट के एक्सटेंशन के लिए देखा परखा गया. निरीक्षी न्यायाधीश ने बेतिया राज के खाली पड़े कई भूखंडों का जायजा लिया. उन्होंने भविष्य की योजनाओं एवं आवश्यकता पड़ने पर पुनः नई जमीन की खोज नही करनी पड़े इन सभी संभावनाओं को देखते हुए ही जमीन का चयन करने की आवश्यकता बताई. इसके बाद न्यायमूर्ति श्री सिंह के साथ अधिकारियों का दल नरकटियागंज चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है