हरनाटांड़.
सावन माह के आखिरी सोमवार को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवालयों में देखी गयी. सुबह से ही भक्त बोल बम का नारा लगाते नजर आए. मंदिर में हजारों भक्त जल चढ़ाने पहुंचे. थरुहट के विभिन्न शिव मंदिरों में सावन के चौथे व अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. अहले सुबह से ही हरनाटांड़ के अमलोरवा स्थान के अमलेश्वर मंदिर व सुंदर महादेव मंदिर, अद्भुत महादेव मंदिर मंगुरही कुट्टी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी रही. जहां श्रद्धालु भक्त अपने हाथों में बेलपत्र, फूल, जल, प्रसाद व धतूरा आदि लेकर कतार में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए भोले बाबा का जलाभिषेक किया. ग्रामीण इलाके के शिवालयों में सुबह से महिलाएं व बच्चे जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ती रही. हर-हर महादेव व बोल बम तथा ओम नम: शिवाय से पूरा थरुहट गूंज उठा. वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौथे सोमवारी को लेकर लौकरिया थाना की पुलिस दोन केनाल नहर पथ पर बल सेवा में काफी मुस्तैद दिखाई दी. इस बाबत एसआई पवन कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों पर पुलिस की निगरानी बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है