24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्थिक तंगी में डाटा इंट्री ऑपरेटर

शिक्षा विभाग के बीआरसी में तैनात आउटसोर्सिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटरों का वेतन वृद्धि एवं सेवा समायोजन नहीं होने को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर भुखमरी के कगार पर हैं.

मझौलिया. शिक्षा विभाग के बीआरसी में तैनात आउटसोर्सिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटरों का वेतन वृद्धि एवं सेवा समायोजन नहीं होने को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर भुखमरी के कगार पर हैं. इसको लेकर संघ द्वारा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में पत्राचार किए हैं. संघ द्वारा बताया गया है कि शिक्षा विभाग में पिछले 8 वर्षों से लगातार बिहार के सभी प्रखंडों के बीआरसी भवन में आउटसोर्सिंग के तहत डाटा इंट्री ऑपरेटर काम करते आ रहे हैं. परंतु सरकार द्वारा हम लोगों के साथ भेदभाव करती आ रही है. जबकि अन्य विभाग में कार्य कर रहे डाटा ऑपरेटर का वेतन वृद्धि किया जाता रहा है. जिसके कारण बच्चों के पठन-पाठन एवं पारिवारिक भरण पोषण करने में आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है. घरेलू सामान देने वाले दुकानदार भी सामान देने से परहेज कर रहे हैं. जबकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी काम डाटा ऑपरेटर द्वारा कराया जा रहा है. इसके पूर्व भी कई बार संघ द्वारा वेतन वृद्धि करने तथा सेवा समायोजन करने की मांग किया जाता रहा है, परंतु आज तक विभाग कान में तेल डालकर सोई हुई है. संघ द्वारा चेतावनी दिया गया है कि हम लोगों की मांग को सरकार अविलंब पूरा नहीं करती है तो बाध्य होकर संघ द्वारा प्रखंड जिला तथा प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel