पिपरासी.
स्थानीय प्रखंड सभागार में बीस सूत्री बैठक का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व संचालन बीपीआरओ अविनाश सिंह ने किया. इस दौरान सभी विभागों की बारी-बारी समीक्षा की गयी. वही सदस्यों ने प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति पर चिंता व्यक्त किया. साथ ही विद्यालयों प्रधानाध्यापकों के प्रभार में अनियमितता का मामला उठाया. सदस्यों ने बीईओ से कहा कि बहुत से विद्यालयों में सीनियर और प्रशिक्षित शिक्षक होने के बाद भी जूनियर और प्रखंड शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया है. सदस्यों ने मांग किया कि शिक्षा विभाग के तय मापदंड के अनुसार ही शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया जाए. इस पर बीईओ उमेश कुमार ने कहा कि पिपरासी में 9 नए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हुई है. वही 15 अगस्त तक और लोगों के आने की संभावना है. उसके उपरांत विद्यालयों में विभागीय मापदंड के अनुसार प्रभार दिया जाएगा. वहीं सदस्यों ने एमडीएम की लचर स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की. उन लोगों ने एमडीएम प्रभारी से पारदर्शिता पूर्वक जांच की मांग की और मीनू के अनुसार एमडीएम बनाने की मांग की. वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान पीएचसी प्रभारी ने बताया कि 17 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होने वाला है. इसके बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. वही प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश साहनी ने सिंचाई के लिए बिजली लगाने की मांग की. बैठक में बीडीओ ऋषिकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल, कैलाश गुप्ता, प्रदीप कुमार, महेश साहनी, लालन चौधरी, गफ्फार अंसारी, मुखिया गुलाब चौहान, जोखू बैठा, विनय कुशवाहा, विजय बैठा, कृष्णा गिरी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है