मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोतहवा पंचायत के वार्ड नंबर गोबरहिया निवासी अरविंद राम (26 वर्ष) परिवार का भरण-पोषण के लिए महाराष्ट्र के सोलापुर में टाइल्स मार्बल का काम कर रहा. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह एक फोन आया कि दर्दनाक हादसे में अरविंद की मृत्यु हो गयी. बताया जा रहा है कि अरविंद पांच मंजिल ऊंची इमारत से काम के दौरान गिर गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अरविंद तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और छह महीने पूर्व ही बेहतर कमाई के लिए घर से सोलापुर गया था. वहीं सुबह करीब 10 बजे उसके परिजनों को इस हादसे की सूचना अन्य मजदूरों के जरिए मिली. इस खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी मधु देवी तथा पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शाह आलम अंसारी एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि अरविंद एक मेहनती और होनहार व्यक्ति था. उसकी असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. अभी तक अरविंद का शव उसके गांव नहीं पहुंचा है. लेकिन परिजन और ग्रामीण इंतजार में है. यह हादसा एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करता है. इस दौरान राज कुमार, मनोज गुप्ता, वकील अंसारी आदि ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है