बगहा. चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हर किशोर राय ने गुरुवार की देर शाम साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम साइबर कार्यालय के विभिन्न प्रशाखाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया एवं संचिकाओं के रखरखाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया. डीआइजी ने लंबित कांडों की अद्यतन की जानकारी ली. जिसमें कई कांड लंबित मिले. जिसको लेकर थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को कांडों के त्वरित निष्पादन एवं कुर्की जब्ती सहित वारंटों के निष्पादन के मामले में आवश्यक कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश किया. थाना क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर उन्होंने पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया. मौके पर एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, पुलिस इंस्पेक्टर संजय पाठक, साइबर थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है